Hide Skill एक ऐसा ब्लॉग या वेबसाइट है जहाँ आपको अनेक विषय पर लेख पढ़ने को मिलेंगे | मैं इस ब्लॉग पर जिस भी विषय के बारे में कोई भी लेख लिखूंगा , मैं आपको उस विषय पर विस्तार से पूरी जानकारी देने की कोशिश करूंगा |
मेरा ब्लॉग कब बना
मैंने अपना ब्लॉग ब्लॉगर पर 23 अगस्त , 2021 बनाया है । पहली सामग्री 26 अगस्त , 2021 को मेरे ब्लॉग पर प्रकाशित हुई थी । मेरे ब्लॉग की Niche
मेरा ब्लॉग किसी एक विषय का ब्लॉग नहीं है । मेरे ब्लॉग में विभिन्न विषयों पर लेख प्रकाशित होते रहते हैं । मेरे ब्लॉग पर आपको कई विषयों पर लेख पढ़ने को मिल जायेंगे । जैसे – technology , mobile apps etc.
Research then write
Hide Skill पर लिखी जाने वाली सभी जानकारियाँ पूरी तरह से सही हों, इसके लिए सबसे पहले उस जानकारी के बारे में research किया जाता है और फिर test किया जाता है। तभी उसे ब्लॉग पर लिखा जाता है, जिससे कि आप तक पहुँचने वाली कोई भी जानकारी झूठी या गलत न हो। हम अपनी ओर से आप तक बिलकुल सही जानकारी पहुँचाने की पूरी कोशिश करते हैं।
Future articles in Hide Skill
मेरे ब्लॉग पर विभिन्न विषयों पर लेख आते रहेंगे और फिर भी अगर आप किसी भी विषय पर कोई आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो आप मुझे कमेंट या कॉन्टैक्ट करके बता सकते हैं । मैं निश्चित रूप से उस विषय पर एक लेख लिखने की कोशिश करूंगा ।
धन्यवाद !