आज मैं आप लोगों को अपनी इस पोस्ट में बताऊंगा कि आप Android Emulator की मदद से मोबाइल पर चलने वाले एंड्राइड एप्प्स को अपने लैपटॉप या pc में कैसे चला सकते हैं | एंड्राइड एप्प्स को अपने लैपटॉप या pc में चलाने के लिए आपको कोई Android Emulator सॉफ्टवेयर अपने pc में इनस्टॉल करना होगा | पहले मैं आप लोगों को बता देता हूँ कि Android Emulator सॉफ्टवेयर होता क्या है ?

Android Emulator
Android Emulator एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप लैपटॉप या pc में एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम चला सकते हैं | Android Emulator को आप ऐसे समझ सकते हैं कि जैसे आप गूगल प्ले स्टोर से एप्प्स अपने एंड्राइड फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हैं | वैसे ही आप Android Emulator सॉफ्टवेयर की मदद से आप लैपटॉप या pc में एंड्राइड एप्प्स इनस्टॉल कर सकते हैं , एंड्राइड गेम खेल सकते हैं |
आजकल के समय में बहुत से Android Emulator उपलब्ध हैं| जिनमें से मैं कुछ के बारे में आपको नीचे बताने जा रहा हूँ| आप अपने अनुसार किसी भी Android Emulator सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं| वैसे नीचे बताये गए सभी Android Emulator में Bluestacks सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला Android Emulator सॉफ्टवेयर है|
Advantage
● Android Emulator की मदद से आप किसी भी एंड्राइड एप्प को आसानी से अपने लैपटॉप या pc में चला सकते हैं |
● जिन लोगों को गेम्स खेलने का शौक है वो Android Emulator की मदद से एंड्रॉइड गेम्स को अपने लैपटॉप या pc की बड़ी स्क्रीन पर खेल सकते हैं |
Bluestacks
● Bluestacks एक cloud gaming Android Emulator है|

● सबसे पहले आप नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करके Bluestacks अपने लैपटॉप या pc में इनस्टॉल कर लें |
Bluestacks👆● उसके बाद आप Bluestacks में sign-in के ऑप्शन पर क्लिक करें |
● आपको sign-in करने के लिए अपनी gmail-id डालनी पड़ेगी |
● Bluestacks में sign-in करने के बाद प्लेस्टोरे की तरह आप कोई भी एंड्राइड एप्प सर्च करके लैपटॉप या pc में इनस्टॉल कर सकते है |
NOX Player
● NOX Player एक perfect Android Emulator है जिसकी मदद से आप pc में एंड्राइड गेम्स आसानी से खेल सकते हैं|

● सबसे पहले आप नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करके NOX Player अपने लैपटॉप या pc में इनस्टॉल कर लें |
NOX Player👆● उसके बाद आप NOX Player में sign-in के ऑप्शन पर क्लिक करें |
● आपको sign-in करने के लिए अपनी gmail-id डालनी पड़ेगी |
● NOX Player में sign-in करने के बाद प्लेस्टोरे की तरह आप कोई भी एंड्राइड एप्प सर्च करके लैपटॉप या pc में इनस्टॉल कर सकते है |
LD Player
● Mobile games को pc में खेलने के लिए LD Player एक Fast Android Emulator है|

● सबसे पहले आप नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करके LD Player अपने लैपटॉप या pc में इनस्टॉल कर लें |
LD Player👆● उसके बाद आप LD Player में sign-in के ऑप्शन पर क्लिक करें (गूगल अकाउंट लॉगइन करना ऑप्शनल है)|
● आपको sign-in करने के लिए अपनी gmail-id डालनी पड़ेगी |
● LD Player में sign-in करने के बाद प्लेस्टोरे की तरह आप कोई भी एंड्राइड एप्प सर्च करके लैपटॉप या pc में इनस्टॉल कर सकते है |
Memu Play
● Memu Play एक perfect Android Emulator है जिसकी मदद से आप pc में एंड्राइड गेम्स आसानी से खेल सकते हैं|

● सबसे पहले आप नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करके Memu Play अपने लैपटॉप या pc में इनस्टॉल कर लें |
Memu Play👆● उसके बाद आप Memu Play में sign-in के ऑप्शन पर क्लिक करें (गूगल अकाउंट लॉगइन करना ऑप्शनल है)|
● आपको sign-in करने के लिए अपनी gmail-id डालनी पड़ेगी |
● Memu Play में sign-in करने के बाद प्लेस्टोरे की तरह आप कोई भी एंड्राइड एप्प सर्च करके लैपटॉप या pc में इनस्टॉल कर सकते है |
” PrtScr का फुल फॉर्म Print Screen होता है “

हेलो, मेरे ब्लॉग के पाठकों मैं मोहित गुप्ता, इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ| इस ब्लॉग पर मैं विभिन्न विषयों(Technology, नए नए App) के बारे में लेख लिखता रहता हूँ| इस ब्लॉग पर आपको बहुत सी ऐसी ही जानकारियां मिलती रहेंगी|
Comments are closed.