आज के इस पोस्ट में मैं आप लोगों को बताने जा रहा हूँ कि आप call forwarding कैसे करें | मैं आपको call forwarding करने के दो आसान तरीके बताने जा रहा हूँ | Call forwarding करने का मतलब होता है कि किसी एक नंबर पर आयी हुई कॉल को दूसरे नंबर पर भेजना मतलब कॉल डाइवर्ट करना |

Call forwardind कैसे करें
Smartphone में Call forwarding कैसे करें
● अगर आपका सिम स्मार्टफ़ोन में पड़ा है तो आप सबसे पहले phone एप्लीकेशन पर जाये |
● अब आप वहाँ सेटिंग्स के icon पर क्लिक करें | जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं |

● अब आपके सामने कॉल सेटिंग्स खुल जाएगी |
● अगर आपके सामने कॉल सेटिंग्स नही खुलती है तो आप अपने मोबाइल की सेटिंग्स खोल लें |
● अब आप सेटिंग्स में कॉल सेटिंग्स लिख के सर्च कर लें | जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं |

● अब आप कॉल सेटिंग्स ओपन कर लें |
● इसके बाद आप call forwarding सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करें |
● अब आपको जिस सिम की कॉल फॉरवर्ड करनी है उस सिम पर क्लिक करें |
● इसके बाद आपको दो ऑप्शन Voice और Video दिखाई देंगे| आपको जो कॉल फॉरवर्ड करनी हो उस ऑप्शन पर क्लिक करें |
● अब आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे-:
- Always forward -> हमेशा के लिए कॉल फॉरवर्ड करें |
- When busy -> जब आप किसी और से बाते कर रहे हो तब कॉल फॉरवर्ड हो जाए |
- When unanswered -> जब आप कॉल उठा न रहे हो तब कॉल फॉरवर्ड हो जाए |
- When unreachable -> जब आपका नंबर पहुँच से बाहर हो तब कॉल फॉरवर्ड हो जाए |
● आप अपने अनुसार कोई-सा भी ऑप्शन चुन लें | उस ऑप्शन पर क्लिक करें |
● अब जिस नंबर पर आपको कॉल फॉरवर्ड करनी है उस नंबर को दर्ज करें और turn on के बटन पर क्लिक करें | जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं |

● अब आपकी कॉल फॉरवर्ड हो गयी |
Call forwarding बंद कैसे करें
जब आपको call forwarding बंद करनी हो तो आप उसी ऑप्शन पर जाएं जहाँ से आपने कॉल फॉरवार्डिंग की थी वहीं पर जाके turn off के बटन पर क्लिक कर दें| इसके बाद आपके नंबर से call forwarding हट जाएगी|
Keypad phone में Call forwarding कैसे करें
● अगर आपका सिम कीपैड फ़ोन में पड़ा है तो आप अलग अलग सिम के USSD code की मदद से call forwarding कर सकते हैं |
● नीचे बताए गए USSD codes में ‘मोबाइल नंबर’ की जगह उस मोबाइल नंबर को डालना है जिस मोबाइल नंबर पर आपको कॉल फॉरवर्ड करनी है |
● ये तरीका आप smartphone में call forwarding करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं |
VI और Airtel में Call forwarding कैसे करें
● Always forward -> **21*’मोबाइल नंबर’#
● When busy -> **67*’मोबाइल नंबर’#
● When unanswered -> **61*’मोबाइल नंबर’#
● When unreachable -> **62*’मोबाइल नंबर’#
VI और Airtel में Call Forwarding बंद कैसे करें
● Always forward -> ##21#
● When busy -> ##67#
● When unanswered -> ##61#
● When unreachable -> ##62#
Jio में Call Forwarding कैसे करें
● Always forward -> *401*’मोबाइल नंबर’#
● When busy -> *405*’मोबाइल नंबर’#
● When unanswered -> *403*’मोबाइल नंबर’#
● When unreachable -> *409*’मोबाइल नंबर’#
Jio में Call Forwarding बंद कैसे करें
● Always forward -> #413#
● When busy -> #406#
● When unanswered -> #404#
● When unreachable -> #410#
” USSD code का फुल फॉर्म Unstructured Supplementary Service Data होता है “

हेलो, मेरे ब्लॉग के पाठकों मैं मोहित गुप्ता, इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ| इस ब्लॉग पर मैं विभिन्न विषयों(Technology, नए नए App) के बारे में लेख लिखता रहता हूँ| इस ब्लॉग पर आपको बहुत सी ऐसी ही जानकारियां मिलती रहेंगी|