हेलो दोस्तों, अच्छा क्या आपने कभी ये सोचा है कि अगर आपका Android Phone कभी कहीं गिर जाये, खो जाये या चोरी हो जाये तो आप अपने फ़ोन को कैसे ढूंढ सकते हैं❓
अगर नहीं जानते तो आप ये पोस्ट पूरा पढ़िए| मैं आपको इस पोस्ट में बताने जा रहा हूँ कि आप अपने खोए हुए Android Phone को कैसे ढूंढे|
नोट → आपके खोए हुए Android Phone में आपकी कोई Gmail id login होनी चाहिए| और आपको अपनी वो Gmail id और उसका पासवर्ड पता होना चाहिए| तभी आप अपने खोए हुए फ़ोन को ढूंढ सकते हैं|
चोरी या खोए हुए फोन को कैसे ढूंढे

● सबसे पहले आप अपने किसी फ़ोन या लैपटॉप में Google की find my device वेबसाइट को ओपन कर लें या आप इसे नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करके भी ओपन कर सकते हैं |
Find My Device👆● फिर आप अपनी Gmail id(जो आपके खोए हुए Android Phone में login थी) डालकर login कर लें|
● फिर आप अपने मोबाइल की कई चीजें देख सकते हैं -:
- आप अपने Android Phone की location देख सकते हैं कि आपका मोबाइल इस समय कहाँ पर हैं| अगर आपके मोबाइल की location on होगी तो वो आप मैप पर देख सकते हैं|
- आप अपने मोबाइल की बैटरी भी देख सकते हैं कि कितनी है|
- आप ⓘ पर क्लिक करके अपने मोबाइल का IMEI no. भी देख सकते हैं|

● आपको उसके नीचे तीन ऑप्शन मिलेंगे -:

Play Sound
इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके खोए हुए Android Phone में 5 मिनट तक घंटी बजेगी| पर अगर कोई फ़ोन की Power key को press करेगा तो घंटी बजना बंद हो जाएगी| और अगर फ़ोन स्विच ऑफ होगा तो घंटी नहीं बजेगी|
नोट → इस ऑप्शन का इस्तेमाल आप तभी करें जब आपका Android Phone आपके आस पास ही कहीं रखा हो और आपको मिल ना रहा हो और फोन में silent लगा हो| तब आप इसकी(Play Sound) मदद से अपने मोबाइल को ढूंढ सकते हैं|
Secure Device
इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप अपने खोए हुए Android Phone को secure कर सकते हैं|अगर आपके फ़ोन में कोई पासवर्ड, Pattern या screen lock न लगा हो तो आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल करें| आप इस ऑप्शन पर क्लिक करके एक पासवर्ड अपने फ़ोन में लगा सकते हैं| जिससे कोई आपका फ़ोन खोल न पाये| इसके अलावा आप lock screen पर संदेश दे सकते हैं| जैसे- अपना मोबाइल नंबर आदि| ताकि अगर आपका Android Phone किसी सज्जन व्यक्ति को मिला हो तो आपका फ़ोन लौटा सके|
Erase Device
इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप अपने खोए हुए Android Phone का सारा Data डिलीट कर सकते हैं| अगर आपके खोए हुए फ़ोन का net off है तो net on होते ही उस फ़ोन का सारा Data डिलीट हो जाएगा|
क्या करें
सबसे सही ऑप्शन(Erase Device) का ही है कि आप अपने खोए हुए फ़ोन का सारा Data डिलीट कर दें| क्योंकि अगर आपका फ़ोन किसी गलत हाथ में लग गया तो आपका Data चोरी हो सकता है| इसलिए अगर आप अपने Android Phone को किसी भी तरीके से ढूंढ नहीं पा रहे हैं तो बेहतर यही होगा कि आप अपने खोए हुए फ़ोन का सारा Data डिलीट कर दें|
” GPS का फुल फॉर्म Global Positioning System होता है “

हेलो, मेरे ब्लॉग के पाठकों मैं मोहित गुप्ता, इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ| इस ब्लॉग पर मैं विभिन्न विषयों(Technology, नए नए App) के बारे में लेख लिखता रहता हूँ| इस ब्लॉग पर आपको बहुत सी ऐसी ही जानकारियां मिलती रहेंगी|