आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे Google Chrome और Microsoft Edge क्या हैं तथा इन दोनों में क्या अन्तर है Google Chrome vs Microsoft Edge, इसके साथ ही साथ हम जानेंगे कि Google Chrome के डाटा को Microsoft Edge में कैसे ट्रांसफर करें❓
Chrome और Edge क्या है

● Google Chrome और Microsoft Edge दोनों ही बहुत अच्छे ब्राउज़र हैं| Chrome को दुनियाभर में 68.79% desktop users उपयोग करते हैं, वहीं Edge को दुनियाभर में 8.1% desktop users उपयोग करते हैं|
● Google Chrome एंड्रॉयड devices का डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र है , वहीं Microsoft Edge pc windows का डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र है|
● Google Chrome का default search engine google है, वहीं Microsoft Edge का default search engine bing है|
Chrome से Edge में migrate क्यों करें
● Microsoft Edge में tracking prevention default रूप से होता है जिससे वह ट्रैकर्स की क्षमता को प्रतिबंधित करके उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन ट्रैकिंग से बचाता है|
● Chrome अधिक मात्रा में RAM का उपयोग करता है| टॉम की गाइड ने इस पर एक परीक्षण किया और पाया कि Chrome में 60 टैब खुले होने पर Chrome ने 3.7 GB RAM का उपयोग किया, जबकि edge ने केवल 2.9 GB RAM का उपयोग किया|
● अगर आप windows user हैं तो Google Chrome की तुलना में Microsoft Edge आपके लिए एक बेहतर ब्राउज़र हो सकता है|
Chrome से Edge में migrate कैसे करें
● सबसे पहले आप Microsoft Edge की सेटिंग्स में जाएं|
● उसके बाद आपको वहाँ Profiles का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें|

● उसके बाद आपको वहाँ Import browser data का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें|

● फिर आप अपने अनुसार उस ब्राउज़र को चुन लें, जिस ब्राउज़र का डाटा आप Microsoft Edge में ट्रांसफर करना चाहते हों|

● फिर आपको उसके नीचे कई सारी चीज़े(Browsing history, Passwords, Settings etc.) दिख जाएँगी| उनमें से जिस भी चीज़ को आप Microsoft Edge में ट्रांसफर करना न चाहें उसे untick कर दें|
● उसके बाद आप import के बटन पर क्लिक करें| इसके बाद आपके उस ब्राउज़र का डाटा Microsoft Edge में ट्रांफर हो जाएगा|
” ATM का फुल फॉर्म Automated Teller Machine होता है “

हेलो, मेरे ब्लॉग के पाठकों मैं मोहित गुप्ता, इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ| इस ब्लॉग पर मैं विभिन्न विषयों(Technology, नए नए App) के बारे में लेख लिखता रहता हूँ| इस ब्लॉग पर आपको बहुत सी ऐसी ही जानकारियां मिलती रहेंगी|
Comments are closed.