क्या आप अपने फ़ोन पर आने वाली इनकमिंग कॉल बंद करना (रोकना) चाहते हैं ❓
आज के इस पोस्ट में मैं बताने जा रहा हूँ कि आप अपने फ़ोन पर आने वाली incoming call को कैसे रोक सकते हैं? मैं इसके लिए नीचे कुछ तरीक़े बताने जा रहा हूँ |

Incoming Call आने से कैसे रोकें
Call Forward के द्वारा
आप उस फ़ोन की calls को किसी और मोबाइल नंबर पर फारवर्ड कर सकते हैं | कॉल फॉरवर्ड करने का एक फायदा ये है कि जैसे आप किसी मीटिंग में हो और आप वहाँ कॉल पर बात नहीं कर सकते और आप चाहते हैं कि कोई और उस समय उससे बात कर ले तो आप उस मोबाइल पर कॉल को फारवर्ड कर सकते हैं | कॉल फॉरवर्ड कैसे करें इसके लिए ये पढ़ें👉 Call forward कैसे करें दो आसान तरीके
Do not Disturb mode के द्वारा
● आप अपने फ़ोन में Do not Disturb (DND) mode लगा सकते हैं | आप अपने फ़ोन के Control Centre में देखें वहाँ DND mode का ऑप्शन आपको देखने को मिल जायेगा | आप DND mode को on कर दें | जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं |

● अरे आपको फ़ोन के Control Centre में DND mode का ऑप्शन नही मिलता है तो आप अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाके Do not Disturb (DND) लिखकर के सर्च करें और आप वहाँ से DND mode ऑन कर सकते हैं |
● अगर आपको सेटिंग्स में भी DND mode का ऑप्शन नही मिलता है तो आप Google Play Store में जाके Do not Disturb (DND) लिखकर के सर्च करेंगे तो आपको बहुत से app देखने को मिल जायेंगे आप किसी भी app को अपनी अनुसार डाउनलोड कर सकते हैं | और अपने मोबाइल में DND mode लगा सकते हैं |
● DND mode आप Keypad मोबाइल में नही लगा सकते हैं |
Silent mode के द्वारा
● आप अपने फ़ोन में Silent लगा सकते हैं | Silent लगाने से यह होगा की जब भी कोई incoming call आपके मोबाइल पर आएगी तो रिंगटोन नही बजेगी|
● Silent लगाने के लिए आप फ़ोन की volume key press करें | वहाँ आपको Silent का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा | आप silent 🔕 के ऑप्शन पर क्लिक करके Silent लगा सकते हैं |
● आप अपने फ़ोन के Control Centre में देखें वहाँ भी Silent का ऑप्शन आपको देखने को मिल जायेगा (जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं) | आप वहाँ से भी Silent mode लगा सकते हैं |

● अगर आपके पास कीपैड फ़ोन है तो आप फ़ोन की hash(#) Key को कुछ देर press करे रहें | तो आपके फ़ोन में Silent लग जायेगा |
Call Barring के द्वारा
● आप अपने फ़ोन पर incoming call आने से रोकने के लिए Call Barring का भी उपयोग कर सकते हैं|
● Call Barring लगाने के लिए आप अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाके Call Barring लिखकर के सर्च करें| फिर आप Call Barring के ऑप्शन पर क्लिक करें | जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं|

● उसके बाद आप all incoming calls के ऑप्शन पर क्लिक करें (जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं) |

● फिर आपको कॉल बारिंग पासवर्ड डालना होगा | Default रूप से हर मोबाइल में ‘0000’ या ‘1234’ पासवर्ड सेट होता है | पासवर्ड डालने के बाद ok पर क्लिक करें |
● इसके बाद Call barring आपके मोबाइल में लग जाएगी | जिसके बाद आपके मोबाइल में कोई भी incoming कॉल नहीं आएगी | अगर कोई आपके मोबाइल पर कॉल करेगा तो कॉल जायेगी नहीं और अपने आप कट हो जाएगी |
Flight mode के द्वारा
● आप अपने मोबाइल में Flight mode(Aeroplane mode) को लगाकर भी incoming call आने से रोक सकते हैं| Flight mode लगाने के लिए आप अपने फ़ोन के Control Centre में देखें वहाँ Flight mode का ऑप्शन आपको देखने को मिल जायेगा (जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं) | आप वहाँ से Flight mode के ऑप्शन पर क्लिक करके Flight mode लगा सकते हैं |

● अरे आपको फ़ोन के Control Centre में Flight mode का ऑप्शन नही मिलता है तो आप अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाके Flight (Aeroplane) mode लिखकर के सर्च करें और आप वहाँ से Flight mode लगा सकते हैं |
● जब भी कोई आपके मोबाइल पर कॉल करेगा तो उसे वो नेटवर्क से बाहर बतायेगा |
Call Block करके
आप कॉल ब्लॉक करके भी incoming call आने से रोक सकते हैं | कॉल ब्लॉक सबसे उपयोगी तब होता है जब आपको कोई बार-बार कॉल करके परेशान कर रहा हो तब आप उसकी कॉल ब्लॉक करके उससे छुटकारा पा सकते हैं |
● कॉल ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले आप अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाएँ | सेटिंग्स में जाके Block लिखकर के सर्च करें | फिर आपको कॉल block से सम्बंधित जो भी ऑप्शन दिखे उस ऑप्शन पर क्लिक करें (जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं) |

● उसके बाद आपको Blocked numbers का ऑप्शन दिखेगा | आप Blocked numbers के ऑप्शन पर क्लिक करें (जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं) |
● उसके बाद आपको Add+ का बटन दिखेगा | आप Add के बटन पर क्लिक करें (जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं) |

● फिर आप Add a number के ऑप्शन पर क्लिक करके कोई भी मोबाइल नंबर उसमे Add कर लें | इसके बाद वो मोबाइल नंबर blocked हो जायेगा | जब भी उस मोबाइल नंबर से कोई आपके नंबर पर कॉल करेगा तो उसे वो नंबर busy बतायेगा|
● इस ऑप्शन का इस्तेमाल आप स्पैम कॉल्स के लिए कर सकते हैं|
” CEO का फुल फॉर्म Chief Executive Officer होता है “

हेलो, मेरे ब्लॉग के पाठकों मैं मोहित गुप्ता, इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ| इस ब्लॉग पर मैं विभिन्न विषयों(Technology, नए नए App) के बारे में लेख लिखता रहता हूँ| इस ब्लॉग पर आपको बहुत सी ऐसी ही जानकारियां मिलती रहेंगी|