आज की इस पोस्ट में मै आप लोगों को बताऊंगा कि आप किसी दूसरे का WhatsApp Message अपने मोबाइल में कैसे पढ़ें ? आप नीचे बताए हुए steps को फॉलो करके किसी दूसरे के WhatsApp Message को आसानी से पढ़ सकते हैं, किसी दूसरे के व्हाट्सएप मैसेजेस पर नज़र रख सकते हैं या अगर आप अपने ही दो फ़ोन के WhatsApp Message एक फ़ोन से मैनेज करना चाहते हैं | तब भी आप ये तरीका कर सकते हैं |

कुछ जरुरी चीजें
किसी दूसरे का WhatsApp Message पढ़ने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी -:
● जिसके WhatsApp Message आपको पढ़ने है उसका फ़ोन आपके पास लगभग 2 मिनट के लिए होना चाहिए |
● आपके और उसके फ़ोन में इंटरनेट डाटा हो |
● आपके फ़ोन में WhatsScan एप्प इनस्टॉल हो |
● किसी दूसरे का WhatsApp Message आप तभी पढ़ पाएंगे जब उसके फ़ोन में डाटा ओपन होगा जिसके WhatsApp Message आपको पढ़ने हैं |
दूसरे का WhatsApp Message कैसे पढ़ें
● सबसे पहले दूसरे के WhatsApp Message पढ़ने के लिए आपको अपने फ़ोन में WhatsScan नामक एक एप्प इनस्टॉल करना होगा | ये एप्प प्लेस्टोरे पर उपलब्ध है या आप इसे नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करके भी इनस्टॉल कर सकते हैं |
WhatsScan👆● उसके बाद आप अपने मोबाइल में WhatsScan एप्प को ओपन करें और आपको स्कैन करने के लिए एक QR कोड दिखेगा |
● इसके बाद आप उस मोबाइल में व्हाट्सएप खोल लें जिसके WhatsApp Message आपको पढ़ने है |
● उसमे आप तीन डॉट्स पर क्लिक करें जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं |

● अब आपके सामने कुछ options आयेंगें उन options में से आप Linked devices पर क्लिक करें जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं |

● उसके बाद आपको Link A Device का बटन दिखेगा | और अरे पहले से कोई उन व्हाट्सएप मैसेजेस को पढ़ रहा है तो आपको उन devices के नाम भी नीचे दिखाई देंगे |
● उसके बाद आप Link A Device के बटन पर क्लिक करें | QR कोड स्कैन करने के लिए उसमे स्कैनर ओपन हो जायेगा |
● अब आप अपने मोबाइल में ओपन हुए QR कोड (जो अपने मोबाइल में आपने WhatsScan एप्प पर खोला था) को स्कैन कर दीजिए |
● अब आपके फ़ोन में उसके मोबाइल का व्हाट्सएप ओपन हो जायेगा |
● अब आप इस व्हाट्सएप में वो सब कर सकते हैं जो आप अपने व्हाट्सएप में कर सकते हैं मतलब आप मैसेजेस भेज सकते हैं , स्टेट्स देख सकते हैं , प्रोफाइल फोटो बदल सकते हैं आदि|
Computer में दूसरे का WhatsApp Message कैसे पढ़ें
किसी दूसरे के WhatsApp Message को कंप्यूटर में पढ़ने के लिए WhatsApp Web वेबसाइट पर जायें | इसके बाद सारे steps आपको उप्पर की तरह ही फॉलो करने हैं | और फिर आप उसके WhatsApp Message अपने कंप्यूटर में पढ़ सकते हैं |
” QR code का फुल फॉर्म Quick Response code होता है “

हेलो, मेरे ब्लॉग के पाठकों मैं मोहित गुप्ता, इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ| इस ब्लॉग पर मैं विभिन्न विषयों(Technology, नए नए App) के बारे में लेख लिखता रहता हूँ| इस ब्लॉग पर आपको बहुत सी ऐसी ही जानकारियां मिलती रहेंगी|