हेलो दोस्तों, आज की मैं अपनी इस पोस्ट में आप लोगों को बताने जा रहा हूँ कि आप किसी का whatsapp status उसे पता चले बिना कैसे देख सकते हैं❓

Steps
● सबसे पहले तो आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप ओपन कर लें |
● फिर आप उसमे three dots पर क्लिक करें (जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं) |

● इसके बाद आप Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें |

● फिर आपको Account का ऑप्शन दिखेगा उस ऑप्शन पर आप क्लिक करें |

● उसके बाद आप Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करें |

● इसके बाद आपको Read receipts का ऑप्शन दिखेगा उस ऑप्शन के सामने वाले बटन पर क्लिक करके उस ऑप्शन को off कर दें (जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं) |

● फिर आप जब भी किसी का भी whatsapp status देखेंगे तो उसे पता नहीं चलेगा|
Read receipts बंद करने से क्या होगा
●आप किसी का भी whatsapp status उसे पता चले बिना देख सकते हैं | तथा जब आपका whatsapp status कोई देखेगा तो आपको भी पता नहीं चलेगा |
● आप जब किसी को व्हाट्सएप पर मेसेज करेंगे तो उसके मेसेज देख लेने पर भी blue tick नहीं लगेगा |
” PhD का फुल फॉर्म Doctor of Philosophy होता है “

हेलो, मेरे ब्लॉग के पाठकों मैं मोहित गुप्ता, इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ| इस ब्लॉग पर मैं विभिन्न विषयों(Technology, नए नए App) के बारे में लेख लिखता रहता हूँ| इस ब्लॉग पर आपको बहुत सी ऐसी ही जानकारियां मिलती रहेंगी|