आज के इस पोस्ट में मैं आप लोगों को बताने जा रहा हूँ कि आप अपने Mobile battery की लाइफ कैसे बढ़ा सकते हैं ❓इसके लिए कुछ आसान तरीके बताने जा रहा हूँ| इन तरीकों का इस्तेमाल करके न सिर्फ आप अपने Mobile battery की लाइफ बल्कि मोबाइल की लाइफ भी बढ़ा सकते हैं|

● आजकल अधिकतर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और उनमें से ज्यादातर को रात में फोन को चार्जर में लगाकर सोने की आदत होती है | वे लोग चाहते हैं कि उनका फोन सुबह उन्हें फुल चार्ज मिले और जब वे सुबह उठें तो उनका मोबाइल उन्हें चलाने के लिए तैयार मिले|

● इससे फायदा होगा कि आपके मोबाइल की बैटरी ज्यादा समय तक चलेगी , आपको बैटरी जल्दी चार्ज नहीं करनी पड़ेगी और कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका मोबाइल चार्जर में लगा है , तब भी बात कर रहे हैं | मेरे कहने का मतलब है कि मोबाइल चार्जर में लगा है लेकिन फिर भी लोग मोबाइल में लगे रहते हैं | लेकिन आपके ऐसा करने से बैटरी धीरे-धीरे खराब हो जाती है और कुछ समय बाद बैटरी dead हो जाती है |
● जब लोग नया फोन खरीदते हैं , तो वे चाहते हैं कि उनका मोबाइल ज्यादा से ज्यादा चले | लेकिन इसके लिए आपको अपने मोबाइल का ध्यान भी रखना जरूरी है । आपके स्मार्टफोन या मोबाइल की लाइफ बैटरी में है । लेकिन जब आप मोबाइल की बैटरी की यह हालत कर देते हैं तो मोबाइल ज्यादा देर तक कैसे चल सकता है | मोबाइल की बैटरी की लाइफ बढ़ाने के लिए आपको ऐसा नहीं करना चाहिए | प्रत्येक मोबाइल की अपनी battery cycle होती है |
Battery Cycle क्या होती है
बैटरी साइकिल का मतलब है कि आप अपने मोबाइल को कितनी बार फुल चार्ज किया यानी 100% और आपने कितनी बार अपने मोबाइल को फुल डिस्चार्ज किया यानी 0% | किसी मोबाइल को पूरी तरह से डिस्चार्ज और फिर फुल चार्ज 600 times कर सकते हैं , और किसी मोबाइल को 800 times कर सकते हैं | कुछ बैटरी में क्षमता कम होती है और कुछ बैटरी की क्षमता अधिक होती है , लेकिन यह निश्चित है कि प्रत्येक बैटरी की एक battery cycle होती है | और जब बैटरी साइकिल की क्षमता पूरी हो जाती है , तो यह धीरे-धीरे खराब होने लगती है और कुछ समय बाद बैटरी dead हो जाती है |
Mobile battery की लाइफ कैसे बढ़ाएँ
अब मैं आपको अपने मोबाइल की बैटरी लाइफ बढ़ाने के कुछ टिप्स बताने जा रहा हूँ तो आप नीचे ध्यान से पढ़ें :
● आपको कभी भी अपने मोबाइल की बैटरी को फुल चार्ज नहीं करना चाहिए |
● आपको अपने मोबाइल की बैटरी को 80% से ज्यादा चार्ज नहीं करना चाहिए | मोबाइल बैटरी को अधिकतम 80% चार्ज करना चाहिए |

● आपको कभी-भी अपने मोबाइल की पूरी बैटरी खत्म नहीं होने देनी चाहिए | आपको मोबाइल में तब तक नहीं लगे रहना चाहिए जब तक कि आपके मोबाइल की बैटरी 0% तक न पहुंच जाए |

● आपको यह करना चाहिए कि जैसे ही आपकी बैटरी 20% तक पहुंच जाए , आप मोबाइल को चार्जर में लगा दें |

● आपको अपने मोबाइल की बैटरी 20% से नीचे नहीं जाने देना चाहिए | यह आपके मोबाइल की battery cycle को प्रभावित करता है |

● आपको यह कोशिश करनी चाहिए कि आप मोबाइल की बैटरी 20% से 80% के बीच रखें और 20% से 80% का स्तर बनाये रखें |
● वैसे , स्मार्टफोन की बैटरी 50% चार्ज के साथ सबसे अच्छा काम करती है |
● आपको रात को चार्जर से मोबाइल को अनप्लग करके सोना चाहिए |
● आपको ऐसा नहीं करना चाहिए कि फोन को चार्जिंग लगाने के तुरंत बाद फोन चार्जिंग से निकाल लें कि जब आप चाहें चार्जर को प्लग करते हैं और जब आप चाहें तो आप चार्जर को अनप्लग कर देते हैं |
● आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि फोन को कभी भी ऐसी जगह चार्ज न करें जहां तापमान बहुत ज्यादा हो | मेरे कहने का मतलब है कि आप इसे कमरे के तापमान में चार्ज करें |
● फोन को तकिये के नीचे रखकर नहीं सोना चाहिए |
● जब मोबाइल चार्जर में लगा हो तब मोबाइल कभी न चलाएँ | न तो फ़ोन पर किसी से बात करें |
● मोबाइल को 80% से ऊपर चार्ज होने से बचाने के लिए आप कई ऐप की मदद भी ले सकते हैं , जो 80% बैटरी चार्ज होने पर आपको अलर्ट कर देंगे |
” SIM का फुल फॉर्म Subscriber Identity Module होता है “

हेलो, मेरे ब्लॉग के पाठकों मैं मोहित गुप्ता, इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ| इस ब्लॉग पर मैं विभिन्न विषयों(Technology, नए नए App) के बारे में लेख लिखता रहता हूँ| इस ब्लॉग पर आपको बहुत सी ऐसी ही जानकारियां मिलती रहेंगी|