हेलो दोस्तों, आज कि इस पोस्ट में मैं आप लोगों को बताने जा रहा हूँ कि आप अपने MI फ़ोन की Don’t cover the earphone area लिखकर आने वाली समस्या को कैसे fix करें❓
जिन लोगों के पास भी MI के फ़ोन हैं उन लोगों ने अक्सर अपने फ़ोन की लॉक स्क्रीन पर या जब फ़ोन on करते होंगे तो Don’t cover the earphone area लिखकर आ जाता होगा| आपने notice किया होगा कि जब आप अपना फ़ोन जेब से निकालते होंगे तभी अक्सर ये लिखकर आता होगा|

नोट → MI के फ़ोन में ये सब Pocket Mode की वजह से होता है| Pocket Mode इसलिए दिया जाता है ताकि जब आपका फ़ोन जेब में हो तो गलती से किसी को कॉल न लग जाये या फ़ोन on होकर किसी ऑप्शन पर क्लिक न हो जाये|
Don’t cover the earphone area जब लिख करके आये तो उस समय आप Volume up(जिससे Volume तेज की जाती है) का बटन दबा करके उसे हटा सकते हैं| पर ऐसा करने से वो हमेशा के लिए नहीं हटेगा| इसे हमेशा के लिए हटाने के लिए आप नीचे बताए method को इस्तेमाल करें|
“Don’t Cover the earphone area” क्यों लिख कर आता है
● आपके मोबाइल के Proximity sensor के आसपास धूल जमा हो गयी हो|
● आपके मोबाइल का Proximity sensor टूट गया हो ये भी हो सकता है|
● आपके मोबाइल का Firmware Fail हो गया हो|
● आपके मोबाइल के Firmware में bugs आ गए हों|
⥤ Firmware वो होता है एक तरीके से जो आपके मोबाइल को instruction देता है| आपके मोबाइल के software को instruction देता है कि हार्डवेयर की मदद से input मिलने पर ये करना है|
● आपके मोबाइल में Pocket Mode खुला हो| अधिकतर फ़ोन में इसी वजह से लिख कर आता है|
Pocket Mode क्या होता है
जब आप अपना फ़ोन चला रहे हों उसी समय कभी कोई ऐसी condition आ जाये कि आपको अपना phone तुरंत जेब में रखना पड़े और आप अपना फ़ोन बंद भी न कर पाये तो ऐसे में फ़ोन से किसी को कॉल चली जाये या कुछ और हो जाये इसलिए ही फ़ोन में Pocket Mode दिया गया होता है| Pocket Mode खुला होने की वजह से जब भी आप बिना Lock किए Phone को Pocket में रखेंगे तो आपका Phone Automatic lock हो जायेगा|
Pocket Mode बंद कैसे करें
Way-1
● सबसे पहले आप अपने फ़ोन की सेटिंग्स को ओपन कर लें|
● फिर आप Lock screen के ऑप्शन पर क्लिक करें| (जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं)

● फिर आपको Pocket Mode का एक ऑप्शन दिखाई देगा| (जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं)

● पॉकेट मोड के आप्शन को ऑफ कर दें|
● इस आप्शन को off करने के बाद आपके फ़ोन में ये (Don’t cover the earphone area) लिखकर कभी नहीं आएगा|
Way-2
अगर आपको सेटिंग्स में जाकर Lock screen या Pocket Mode का आप्शन नही मिलता है तो आप इस वाले तरीके का इस्तेमाल करके Pocket Mode off कर सकते हैं|
● सबसे पहले आप अपने फ़ोन की सेटिंग्स को ओपन कर लें|
● अब आप सेटिंग्स में Pocket Mode लिख के सर्च कर लें | जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं |

● फिर आप पॉकेट मोड के आप्शन को ऑफ कर दें|
● इस आप्शन को off करने के बाद आपके फ़ोन में ये (Don’t cover the earphone area) लिखकर नहीं आएगा|
” GSM का फुल फॉर्म Global System for Mobile Communication होता है “

हेलो, मेरे ब्लॉग के पाठकों मैं मोहित गुप्ता, इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ| इस ब्लॉग पर मैं विभिन्न विषयों(Technology, नए नए App) के बारे में लेख लिखता रहता हूँ| इस ब्लॉग पर आपको बहुत सी ऐसी ही जानकारियां मिलती रहेंगी|